Translate

जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

चुनाव को पर्व के रूप में ले, अपने संग औरों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करें : डीडीसी, बोकारो....

=======================

जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

=======================

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रखते हुए स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिन शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रम के तहत क्यूज प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ लिया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया। उक्त सभी कार्यक्रमों में जिले से सभी वरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए। 

वही कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, चंद्रपुरा प्रखंड के कार्यक्रम में हुए शामिल हुए जहां बीएलओ द्वारा निकाले गए जागरूकता रैली में भाग लिया। साथ ही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय कर्मियों के साथ बैठक की एवं मतदाता क्यूज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो दिया। वही दूसरे प्रखंडों में भी वरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियो के कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। 

उप विकास आयुक्त ने मतदाताओ से अपील किया कि अपने आसपास रहने वाले मतदाताओं अथवा काम करने वाले शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें एवं व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संचालन के लिए विभिन्न गतिविधियां करें जैसे मैराथन, वॉल पेंटिंग, सफाई अभियान, पौधारोपण, चुनावी वार्ता आदि।

 

Post a Comment

0 Comments