Translate

बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

बाइक रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

=======================

स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें : आरओ सह एसडीओ चास

=======================

बी.एस.सिटी के सेक्टर 05 चिन्मया विद्यालय से निकाला गया बाइक रैली

=======================

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। 

बाइक रैली की शुरुआत बीएस सिटी के सेक्टर 05 चिन्मया विद्यालय से शुरू होकर अयप्पा विद्यालय, जी जीपीएस स्कूल, एस बीआइ बैंक कालोनी, पीएनटी मोड़, पीएनबी बैंक कालोनी होते हुए पुनः चिन्मया विद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली में स्वीप कोषांग के सदस्य, आमजन, दिव्यांग मतदातागण आदि शामिल हुएं। 

बाइक रैली में शामिल लोगों ने हाथों में मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के माध्यम से आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु आम जन मानस को प्रेरित किया। 

सभी लोगों ने चुनाव आयोग का है आव्हान,सबको करना है मतदान…, आओ सब मिलकर गाएँ हम देने वोट जरूरी जाएँ, देश के मतदाता है वोट देना आता है, उम्र अठारह पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं,आओ मिलकर अलख जगाएँ शत-प्रतिशत मतदान कराएँ आदि नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ने अपने संबोधन में कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बेहतर नहीं है, इस बार इसमें सुधार करना है। जिले का मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने आम जन मानस से स्वयं मतदान करने एवं अपने आस पास दूसरें लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें एवं एक जिम्मेवार नागरिक/मतदाता होने का परिचय दें।

मौके पर स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने लोगों को मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया। कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने इसका दोहराव किया।

मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, जयपाल सिंह, जया कुमारी, सहयोगी पदाधिकारी कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments