कथारा क्षेत्र में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
दिनांक 28 सितंबर 2024 को कथारा क्षेत्र में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महा प्रबंधक कथारा क्षेत्र श्री संजय कुमार द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनके साथ क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में भगत सिंह के जीवन और उनके संघर्षों पर विचार प्रस्तुत किए गए। वक्ताओं ने भगत सिंह के बलिदान और देशप्रेम को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
महाप्रबंधक श्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में भगत सिंह को देश का महान क्रांतिकारी बताया और उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में देश की उन्नति और एकता की शपथ ली।
0 Comments