केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024: कथारा क्षेत्र की टीम ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
38वीं केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित भूमिगत खान में संपन्न हुआ, जिसमें केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 12 जोन की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्देश्य खान सुरक्षा और बचाव कार्यों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
कथारा क्षेत्र की टीम ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न स्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कथारा क्षेत्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘प्राथमिक उपचार’ में प्रथम स्थान तथा ‘रेस्क्यू रिले’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अपनी दक्षता और समर्पण का परिचय दिया। कथारा क्षेत्र की टीम में प्रमुख रूप से श्री अनिश कुमार (सहायक प्रबंधक), श्री बसंत कुमार (सहायक प्रबंधक) एवं अन्य अनुभवी सदस्य शामिल रहे।
महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र, श्री संजय कुमार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने कर्मचारियों के बीच जागरूकता और दक्षता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता खनन सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में तत्परता के महत्व को रेखांकित करती है, जिससे सीसीएल की कार्यप्रणाली और अधिक सुरक्षित और कुशल बनती है।
0 Comments