Translate

नौ दिवसीय करमा पर्व का आज रविवार को करमा डाला और काशी पूजन के बाद विसर्जन के साथ समापन हो गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- नौ दिवसीय करमा पर्व का आज रविवार को करमा डाला और काशी पूजन के बाद विसर्जन के साथ समापन हो गया । तेनुघाट एफ टाइप चौक तथा आस पास के इलाके घरवाटांड़, उलगड़ा,चांपी सहित पूरे क्षेत्र में धूम धाम से करमा पर्व मनाया गया । यह पर्व झारखंड के प्रकृति और संस्कृति को दर्शाता है इस पर्व पर समस्त झारखंड वासियों को नाज है । इस पर्व में सभी बहने अपने भाई की लंबी आयु दीर्घायु के लिए करम बाबा से पुजा अर्चना और प्रार्थना करती है ।

इस लगातार बारिश होने के बाद भी करमा पर्व में हर्षों उल्लास में कमी नहीं दिखाई दी । सभी माताएं, बहनें बेटियां मांदर के थाप और डीजे में झूम कर पर्व का लुत्फ उठाई ।

नौ दिन से जावा को सुबह, दोपहर और शाम को गीत गा गा कर जगा कर रखी और पूजा अर्चना की । इस पर्व में सभी करमवर्ती बहने कोई नौ दिन तो कोई सात दिन की जावा उठाती है ।

Post a Comment

0 Comments