स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाएं: डीडीसी
=======================
इस बार अभियान का विषय स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता है
=======================
सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियों का करें आयोजन
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक किया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मी उपस्थित थे। इस वर्ष का अभियान का विषय ’’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’’ है।
उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग, नगर निगम चास, पंचायती राज ग्रामीण विकास एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अपने - अपने दायित्वों को पूर्ण कराते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से 19 सितंबर को सिटी पार्क बोकारो में विभिन्न विभागों के साथ वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया जायेगा। जिसमें पौधरोपन एवं श्रमदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न पंचायत,वार्ड, विद्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में निरंतर चलाया जायेगा। वहीं, दिनांक 02.10.2024 को सभी पंचायतों एवं वार्डों में स्वच्छता विषय पर ग्रामसभा की जायेगी तथा समाहरणालय सभागार में अभियान के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री अनंत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास श्री राम प्रवेश राम/कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट श्री संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधिक्षक श्री अतुल चौबे, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री प्रकाश रंजन, सिटी मैनेजर नगर परिषद, फुसरो, सभी सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चास/तेनुघाट, यूनिसेफ स्पोर्टेड टीम, एसबीएम/जेजेएम के कर्मी आदि उपस्थित थे।
मौके पर सभी पदाधिकारियों ने स्वच्छता शपथ लिया। स्वयं अपने जीवन में स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा लिया।
0 Comments