मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है । डैम पर अतिरिक्त दबाब के कारण स्थानीय प्रशासन की सहमति के बाद सोमवार को डैम का आठ रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया । मालूम हो कि पिछले दिन छह गेट खुला हुआ था, मगर डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया । इस तरह से डैम का आठ गेट खोला गया ।
इससे पहले तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने अलर्ट जारी किया था । साथ ही बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण डैम का जल स्तर में अचानक होने की सूचना के वजह से डैम का आठ फाटक खोला गया । आठ फाटक खोलने से लगभग 19,700 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है । बारिश के बाद 849.80 फीट पानी का जलस्तर हो गया था । उन्होंने बताया की यदि डैम के पानी वृद्धि में कमी नही हुई तो आठों फाटक खुला रहेगा । यदि पानी वृद्धि में कमी आई तो एक दो फाटक बंद करने पर विचार किया जा सकता है ।
आगे उन्होंने बताया कि पानी छोड़े जाने से पहले नदी किनारे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक सहित प्रशासनिक पदाधिकारी को सजग कर दिया गया था । साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया गया कि वे नदी तट पर नहीं जाए ।
0 Comments