Translate

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जल स्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट

तेनुघाट ---- पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जल स्तर में हो रही वृद्धि की वजह से डैम का छह रेडियल गेट खोला गया । पूर्वानुमान के कारण पूर्व से ही तीन रेडियल खोला हुआ था । परंतु दो दिन में भारी बारिश हुई जिसके कारण विभाग ने तीन रेडियल गेट और खोलने का निर्णय लिया और रविवार की सुबह तीन रेडियल गेट खोल दिया । जिससे दामोदर नदी में लगभग बारह हजार क्यूसेक प्रति सेकंड पानी तेनुघाट डैम से छोड़ा जा रहा है । दामोदर नदी में पानी का स्तर में बढ़ने का अनुमान है नदी से से ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया गया है । कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट ने रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार इसी तरह बारिश होता रहा तो डैम का और भी रेडियल गेट खोलने का निर्देश दिया जायेगा । वर्तमान 848.10 फीट पानी डैम में स्टोरेज है । जबकि 855 फीट से अधिक स्टोरेज करने की छमता डैम के पास है परंतु अधिकारियों ने बताया की ऐतिहातन तौर पर गेट खोला गया है।

Post a Comment

0 Comments