■ सही दर से टी.डी.एस काटने, काटे गए TDS की राशि को सरकारी खाते में सही समय पर जमा करने और नियत तिथि पर त्रेमासिक स्टेटमेंट file करने का अनुरोध किया
=======================
■ आयकर विभाग, टी.डी.एस वार्ड, बोकारो द्वारा टी.डी.एस/टी.सी.एस पर एक सेमिनार मिडिल स्कूल कसमार के सभागार में आयोजित किया गया
=======================
बोकारो :- आयकर विभाग, टी.डी.एस वार्ड, बोकारो द्वारा टी.डी.एस/टी.सी.एस पर एक सेमिनार मिडिल स्कूल कसमार के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें आयकर अधिकारी, टी.डी.एस वार्ड, बोकारो श्री दीपक कुमार द्वारा टी.डी.एस/टी.सी.एस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी डी.डी.ओ./ कार्य कर्ताओं को सही दर से टी.डी.एस काटने, काटे गए TDS की राशि को सरकारी खाते में सही समय पर जमा करने और नियत तिथि पर त्रेमासिक स्टेटमेंट file करने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि गलत जानकारी देने के कारण व्यक्ति या फर्म का कटा गया TDS उनके FORM 26AS में परिलक्षित नहीं होता है, जिससे उन्हें अपने आयकर विवरणी दाखिल करने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता हैं। जबकि उनका टैक्स deductor द्वारा पहले से ही कटकर भुगतान किया जाता हैं । उक्त सेमिनार में टी.डी.एस/टी.सी.एस के नये प्रावधानों के अतिरिक्त कर कटौती नहीं करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही फॉर्म 12BB के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, जिसके अंतर्गत उन सभी वेतनभोगी/कर्मचारीयों के लिए अनिवार्य है जो वित्तीय वर्ष के दौरान किये गए निवेश या खर्च पर कर की कटौती का दावा करना चाहते हैं।इस कार्यक्रम में कसमार प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डी.डी.ओ.) और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने भाग लिया ।
अधिवक्ता श्री संजीव कुमार ने टी.डी.एस return file करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जा सकता है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उपरोक्त सेमिनार में श्री मनोज कुमार झा, आयकर निरीक्षिक एवं अन्य उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री मनोज कुमार झा, आयकर निरीक्षिक द्वारा किया गया ।
0 Comments