मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता के बाद पौधा लगाने को दिया । इस बारे श्री प्रजापति ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायलय में चल रहे वीणा देवी और रामेश्वर महतो के बीच चल रहे चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों को समझा कर उनके बीच में सुलह करवाकर मामले का निष्पादन कराया । वहीं आपसी विवाद के समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला का निष्पादन होने के बाद दोनो पक्ष को पौधा दिया गया, ताकि उन्हें अपने द्वारा उस पौधे को लगाने के उन्हें हमेशा याद रहेगा । आगे वे फिर केस मुकदमा के बारे में नहीं सोचे । इस अवसर पर दोनों पक्ष के अधिवक्ता मुरली मनोहर वर्धन और प्रमोद कुमार के साथ पूर्णेन्दु कुमार, भगीरथ आदि की मौजूदगी में एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने दोनों पक्षों को पौधा लगाने को दिया गया ।
वहीं मध्यस्थता केन्द्र में भी पति पत्नी को समझौता के बाद पौधा लगाने को दिया । इस बारे बताया गया पत्नी कविता देवी ने अपने पति संजय करमाली के विरुद्ध तेनुघाट कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय के न्यायालय में भरण पोषण का मामला दर्ज कराया था । कि तेनुघाट व्यवहार न्यायलय के मध्यस्थता केन्द्र में पति पत्नी के बीच समझौता कराया गया । जिसे न्यायालय के द्वारा समझौता करने के लिए मध्यस्थता केन्द्र भेजा गया था । जहां पर मध्यस्थता के अधिवक्ता तपन कुमार दे के द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला निष्पादन कराया । समझौता होने के बाद अब दोनों पति और पत्नी अपने बच्चों के साथ मिलकर अपना जीवन यापन करेंगे । समझौता होने के बाद मध्यस्थता अधिवक्ता तपन कुमार दे और दोनों पक्ष के अधिवक्ता शंकर कुमार ठाकुर और विश्वनाथ के साथ जीवन सागर, दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक आदि की मौजूदगी दोनों पति पत्नी को पौधा लगाने को दिया गया ।
समझौता के बाद दोनो पक्ष को पौधा दिया गया।
0 Comments