Translate

रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर कमतौल सुरेश राम व थानाध्यक्ष सिमरी मनिष कुमार के नेतृत्व में बसतवाड़ा हरख में हुई शांति समिति की बैठक।

  

पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश राम व थानाध्यक्ष मनिष कुमार एवम शांति समिति सदस्य। 

अफवाह से बचे----- मनिष कुमार थानाध्यक्ष सिमरी ।

गुरुवार को रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर कमतौल सुरेश राम के अध्यक्षता में सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के हरख टोला में पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण एवम अखाड़ा के वोलंटियर के साथ शांति समिति बैठक का आयोजन हुआ!

 बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर कमतौल सुरेश राम ने सम्बोधित करते हुए कहा की आपलोग अखाड़ा के लाईसेंस के लिए आवेदन जमा कर दिए हैं!

वहीं लाईसेंस पर अंकित नियमों को थानाध्यक्ष मनिष कुमार ने पढकर बताए। 

वहीं शांति समिति द्वारा 10 लोगों का वोलंटियर कार्ड सहित मोबाइल नम्बर दिए!

अश्लील गीत व डिजे बजाने वाले पर कार्रवाई कि जाऐगी,

वहीं सभी जनप्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष को कहा हम सभी लोग मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण पर्व मनाते हैं! 

बैठक में माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह,पुर्व मुखिया अमजद अब्बास,सरपंच प्रतिनिधी ईनाम खान,जमिरी यादव,मनोज यादव,वार्ड सदस्य मिथिलेश दास,शंभू कुमार महतो,पंचायत समिति सदस्य शकील खान,राम पुकार दास,राजन कुमार, अली वर्दी खान,मुराद अलमगीर खान उर्फ मिस्टर एवम ग्रामीण उपस्थित थे।


                 दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments