मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अगुवाई में पंचायती राज दिवस के अवसर पर तेनुघाट कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के द्वारा पानी बचाने को लेकर एक रैली निकाली गई। " पानी है गुणों की खान, पानी है धरती की शान" " पानी अगर न बचाओगे, तो खुद प्यासे रह जाओगे" जैसे नारों से तेनुघाट गूंज उठा, जब कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने तेनुघाट में रैली निकाली। बताते चलें कि तेनुघाट कस्तूरबा विद्यालय से निकलकर पंचायत भवन में पहुंची और फिर तेनुघाट आई टाइप, ई टाइप कॉलोनी सहित अन्य कई जगह पर घूम कर वापस विद्यालय पहुंची। रैली जिस ओर से निकली वहां पर लोगों ने बच्चियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, पंचायत सेवक रूपा कुमारी, मुन्ना श्रीवास्तव, मधुलिका शरण, रंजू कुमारी, आशा देवी, शोभा देवी, सविता देवी, अमन झा, अजय महतो, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments