Translate

विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल 2025) के पूर्व आज दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का किया आयोजन।

विश्व मलेरिया दिवस (25 अप्रैल 2025) के पूर्व आज दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का किया आयोजन। 

============================ 

कार्यशाला में जिला स्तर पर शहरी मलेरिया योजना के कर्मियों, शहरी सहिया एवं शहरी क्षेत्र के BTT का ने लिया भाग।  

============================

विश्व मलेरिया दिवस का उ‌द्देश्य है जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरुक करना तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है।

============================ 

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 25 अप्रैल 2025 को विश्व मलेरिया दिवस (WMD) मनाया जाना है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का उ‌द्देश्य है जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरुक करना तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। प्राप्त निदेशानुसार इस वर्ष WMD (विश्व मलेरिया दिवस) की थीम है " Malaria Ends With Us: Reinvest, Reimagine, Reignite " (मलेरिया का अंत हमारे साथ, पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन)। उक्त अवसर पर जन समुदाय को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने एवं इस रोग से बचने की जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर शहरी मलेरिया योजना के कर्मियों, शहरी सहिया एवं शहरी क्षेत्र के BTT का कार्यशाला आज दिनांक 24 अप्रैल, 2025 को कैंप- 2 स्थित जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में जिला मी०बी०डी० पदाधिकारी डा० रेणु भारती की अध्यक्षता में कार्यशाला आहूत की गई। कार्याशाला के माध्यम से उपस्थित सभी कर्मियों को मलेरिया से बचाय के प्रति लोगों को जागरुक करने, रक्त पट्ट संग्रह करने तथा इस रोग से बचाव की जानकारी दी गई। जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डा० रेणु भारती के द्वारा मलेरिया रोग के इतिहास, लक्षण, बथाद, जाँच एवं निदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने हेतु ग्राम-गोष्ठी, विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम आदि IEC Activities करने की जानकारी दी गई। पश्चात प्रयोगशाला प्रावैधिक द्वारा रक्त पट्ट संग्रह करने एवं RDK से जाँच करने एवं MF-2 प्रपत्र भरने की जानकारी सभी प्रशिक्षणाथियों को दिया गया।

जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया -

जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया कि सभी लोग जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, अपने घर के आस-पास जल जमाव नहीं होने देंगे, सीते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे एवं बुखार होने की स्थिति में अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सक के परामर्शानुसार अपना पूर्ण उपचार करायेंगे तथा अपने क्षेत्र के लोगों को भी रोग के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक करेंगे एवं निर्देश दिया गया कि कल दिनांक 25 अप्रैल, 2025 को सिविल सर्जन कार्यालय से पूर्वाहन 07:00 बजे आयोजित रैली में सभी प्रशिक्षणार्थी सहित सभी कर्मी भाग लेंगे तथा दिनांक 15.04.2025 से 25.04.2025 तक किये जा रहे Fever Survey का प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे।

कार्यशाला में श्री अशीष कुमार, सलाहकार भी०बी०डी०, तनवीर अंसारी, प्रयोगशाला प्रवैधिक तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments