Translate

पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर AISMJWA ने सौंपा ज्ञापन।

पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर AISMJWA ने सौंपा ज्ञापन। 

एसडीओ और डीएसपी को बोकारो जिला कमेटी ने दिया मांग पत्र। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की बोकारो जिला कमेटी द्वारा राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान हेतु बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह को एक मांग पत्र सौंपा गया है। नौ सूत्री यह मांग पत्र पत्रकारों को बीमा, सुरक्षा कानून, आवास, पेंशन, प्रेस क्लब, एक्रिडेशन, आयोग, प्रेस क्लब के निर्माण, आयुष्मान योजना और पत्रकारों की पत्नियों को मंईया सम्मान योजना से जोड़ने को लेकर मुख्य सचिव के नाम सौंपा गया है।

ऐसोसिएशन द्वारा राज्य में पत्रकारों पर हो रहे हमले और फर्जी मामलों पर रोकथाम को लेकर यह पहल की है। इस संदर्भ में ऐसोसिएशन के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कटरियार ने कहा कि पत्रकारों पर जब-जब मुसीबत आई है हमारे ऐसोसिएशन ने सबसे पहले आवाज उठाई है। उन्होने धनबाद में पत्रकार पर हमले और जमशेदपुर में पत्रकार को धमकी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनेगा तभी हमलोग सुरक्षित रहेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और आए दिन इनपर हमला होती है वह गलत है। पत्रकार के द्वारा लिखी गई जानकारी के बाद हम सभी को देश के बारे में जानकारी मिलती है। इसलिए इनकी सुरक्षा की मांग जरूरी है। इनकी मांग को वरीय अधिकारी के पास पहुंच जाएगी।

मौके पर बोकारो जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा, महासचिव शिवशंकर नोनिया, संरक्षक शैलेश चंद्र, बीरेंद्र प्रसाद, शमशेर आलम, विल्सन फ्रांसिस (बबलू), अनंत कुमार, पंकज कुमार पांडेय (टिल्लू), कानूनी सलाहकार रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, बॉबी राज, जीतेंद्र प्रसाद चौहान, अनील शर्मा, प्यारे लाल, मो शबा, जीवन सागर, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments