Translate

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिला ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का किया समीक्षा बैठक

 लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन में सुधार लाएं सभी बीडीओः उपायुक्त

======================= 

सभी प्रखंडों में अबुआ आवास योजना (एएवाई) एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================= 

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिला ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का किया समीक्षा बैठक

======================= 

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मनेका समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में क्रमवार विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि की प्रगति कार्य का समीक्षा किया। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा नोडल पदाधिकारी/परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

अबुआ आवास योजना (एएवाई) की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्रखंडों को दिए लक्ष्य, कुल निबंधन, स्वीकृत एवं प्रथम किस्त भुगतान की क्रमवार जानकारी ली, संतोषजनक प्रदर्शन नहीं देख लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन करने को कहा। रणनीति बनाकर योजनाबद्ध कार्य को गति लाने का निर्देश दिया। 29 सितंबर तक लंबित एफटीओ (फंड ट्रांसफर आर्डर) को निष्पादित करने को कहा।

वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना (बीएचजीवाई) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण कार्य में गति देने को कहा। कहा कि 1294 एकड़ में पौधरोपण किया जाना है, सभी बीडीओ लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करें।   

बैठक में चंदनकियारी बीडीओ, जरीडीह बीडीओ, कसमार बीडीओ, पेटरवार बीडीओ, गोमिया बीडीओ, चंद्रपुरा बीडीओ, नावाडीह बीडीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी मनरेगा, परियोजना पदाधिकारी, पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments