असम में हिमंता बिस्वा सरमा सरकार की मंजूरी से ही अब मुस्लिम कर पाएंगे शादी
काजी नहीं करा पाएंगे निकाह और तलाक
असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिसवा सरमा ने एक नया कानून कैबिनेट से पास किया है जिसमे अब निकाह और तलाक काजी नहीं करा पाएंगे , सरकारी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है I हिमांता ने कहा है कि इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा इस विधेयक के हिसाब से सभी मुस्लिम शादियां सरकार के सामने रजिस्टर होंगे I हिमांता ने इस कानून के पीछे दलील दी है की काजी पहले नाबालिग जोड़ों का भी रजिस्ट्रेशन कर देते थे जिससे अब इसमें रोक लग जायेगी I सरमा ने कहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र में मुस्लिम निकाह अनिवार्य पंजीकरण और तलाक विधेयक 2024 पेश करेगी जिसे कैबिनेट ने बुधवार को एक प्रस्तावित कानून को मंजूरी दे दी है I खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज
0 Comments