■ डीडीसी ने अपने आवासीय परिसर में " एक पेड़ माँ के नाम " अभियान के तहत आम व कटहल का पेड़ लगाया
=======================
■ अभियान का उद्देश्य माताओं के सम्मान में पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है
=======================
बोकारो :- मनरेगा योजना के तहत " एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत आज दिनांक 22 अगस्त , 2024 को उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने अपने आवासीय परिसर में पेड़ लगाकर किया। इस अभियान से पर्यावरण के संरक्षण में सहायता मिलेगी। इसके तहत उन्होंने आम व कटहल का पेड़ लगाया।उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि आज जिस तरह से पेड़ कटे है उसे देखते हुए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। इस अभियान का उद्देश्य माताओं के सम्मान में पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण की सुरक्षा करना है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अपने आस पास हरियाली बनाये रखने का संकल्प दिलाया। साथ ही जिलेवासियो से अपील किया कि आप सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
इस दौरान वरीय पदाधिकारी मनरेगा श्री पंकज दुबे सहित डीआरडीए के सभी कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments