जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए विमान के एक पायलट का शव आज गुरुवार की सुबह चांडिल डैम से बरामद कर लिया गया है।
आज गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ चांडिल स्वर्णरेखा बांध विस्थापित मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड चांडिल और चांडिल डैम विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य विमान और पायलट की खोज करने के लिए डैम में अभियान शुरू किया। इस दौरान टीम को एक पायलट का शव मिला। विमान में पायलट जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट शुभरोदीप सवार थे। बताया जा रहा है कि बरामद शव प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता का है। उसका शव कल्याणपुर के सामने डैम के पानी में झाड़ियों के बीच मिला। ग्रामीणों की सूचना पर ही डैम में विमान की तलाश की जा रही थी। और उनकी सूचना सही निकली। खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची जोन
0 Comments