मानवी महिला समिति, कथारा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 05.06.24 को कथारा क्षेत्र में अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा के मार्गदर्शन में मानवी महिला समिति, कथारा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती सीमा गुप्ता के द्वारा डी.ए.वी., स्वांग के प्रांगन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । हर साल 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. पेड़-पौधों की महत्ता के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए ही विश्व पर्यावण दिवस मनाया जाता है. क्योंकि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
मानवी महिला समिति, कथारा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती सीमा गुप्ता ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि अपने जीवन काल में हर इंसान एक पौधा जरूर लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सेवा करे। आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने व पौधों का संरक्षण के लिए सभी लोगों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित हो। उन्होंने बताया कि जब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तब तक प्राणियों की सुरक्षित रहने की बात कतई सही नहीं है। इसलिए लोगों को पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए हरियाली लाना आवश्यक है।
अंततः विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया
0 Comments