तेनुघाट ---- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि दिनांक 1 जून को चंद्रपुरा थाना अंतर्गत बंदियों में एक पचास वर्षीय महिला की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी गई थी । इस संबंध में थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया गया था । जिसे लेकर अनुसंधान एवं छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमें घटना कार्य करने वाले अभियुक्त रोहित महतो को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके परिजन बीमार रहते थे । जिसका इन लोगों ने अंदेशा था की मृतका के द्वारा डायन किया जाता था । इसी इसी कारण अभियुक्त ने गैता से मारकर उसकी हत्या कर दी । गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गईता इस पर खून लगा हुआ था और खून लगा शर्ट आदि बरामद किया गया । छापामारी दल में चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के साथ महावीर उरांव, माधो टुडू, अजमत हुसैन सहित शस्त्र पुलिस बल मौजूद थे ।
0 Comments