काउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
========================
मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं, तैयारी का लिया जायजा
========================
डीडीसी, एएमसी समेत अन्य पदाधिकारी रहें मौके पर उपस्थित
========================
06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए चिन्हित चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना केंद्र का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक श्री हरीश एन एंडकोनकर ने रविवार को निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार , अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री अमृत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
मौके पर गणना प्रेक्षक (काउंटिंग ऑब्जर्वर) ने क्रमवार 35. बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42. टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हाल का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट के प्रवेश – निकासी की जानकारी ली। विधानसभा वार टैबलों की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान वज्रगृह से मतगणना हाल कंट्रोल यूनिट को ले जाने एवं गणना के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट को सील कर वेयर हाउस में ले जाने के संबंध में उप विकास आयुक्त से पूरी तैयारी की जानकारी ली। वहीं, गणना प्रेक्षक ने पोस्टल बैलेट हाल का भी निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
उप विकास आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन, माचीस, लाइटर, वॉटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम आदि लेकर प्रवेश प्रतिबंधित है।
जानकारी हो कि, 06 लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त मतों की गणना आगामी 04 जून 2024 को होनी है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।
0 Comments