Translate

मतगणना कार्यादेश को अच्छी तरह से पढ़ें, अपने कार्य-दायित्व का सही से करें निर्वहनः डीईओ सह डीसी

मतगणना कार्यादेश को अच्छी तरह से पढ़ें, अपने कार्य-दायित्व का सही से करें निर्वहनः डीईओ सह डीसी

======================= 

मतगणना कार्य में लगाएं गए पदाधिकारी – कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया ब्रीफ

======================= 

क्रमवार सभी के कार्य - दायित्व से कराया अवगत, ससमय सभी को मतगणना केंद्र पहुंचने का दिया निर्देश

======================= 

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 02 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीआइएसएसएस) में किया गया ब्रीफ

======================= 

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 02 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीआइएसएसएस) में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने आगामी 04 जून 2024 को 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का निर्धारित मतगणना को लेकर मतगणना कार्य में शामिल पदाधिकारी-कर्मियों को ब्रीफ किया। मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एएसी मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतीभा कुजूर, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको समेत सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। 

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना कार्य के सफल संचालन को लेकर मतगणना कार्यादेश निकाला गया है, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों के कार्य-दायित्व का स्पष्ट उल्लेख है। जिन्हें जो कार्य – दायित्व दिया गया है, उसका शतप्रतिशत अनुपालन करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो। उन्होंने क्रमवार जारी कार्यादेश में संबंधित पदाधिकारियों एवं उनके साथ टैग किए गए कर्मियों की पहचान कराते हुए मतगणना दिवस के काम की जानकारी दी। सभी को ससमय मतगणना केंद्र में पहुंचने का निर्देश दिया।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में बिना परिचय पत्र का कोई प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कार्मिक कोषांग को सभी को परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा। मतगणना कार्य में जो काउंटिंग असिस्टेंट (सीए), काउंटिंग सुपरवाइजर (सीएस) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर (एमओ) रहेंगे उन्हें केंद्र पर ही बने कार्मिक कोषांग के स्टाल से नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र दिया जाएगा। वहीं, कर्मियों के लिए नाश्ता/पानी की व्यवस्था रहेगी। ससमय नाश्ता कर केंद्र में जाना सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्राप्त मतों के आंकड़ा को निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के टेबल को समर्पित करने से पर्व आंकड़ों की दोबारा जांच के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग – अलग पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है। बताया कि डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर को बाघमारा एवं टुंडी विधानसभा के लिए, डीएसओ शालिनी खालखो को डुमरी एवं गिरिडीह विधानसभा के लिए और डीसीओ श्रीमती श्वेता गुड़िया को बेरमो एवं गोमिया विधानसभा के लिए पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतगणना से पूर्व के कार्यों का निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। पोस्टल बैलेट का जिला कोषागार स्थित वज्रगृह से ले जाने एवं मतगणना हाल में रखने, बैलेट मत पत्रों/ईटीपीबीएस की गणना, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने, मतगणना तिथि को सभी वज्रगृह में बिजली आपूर्ति/प्रकाश की व्यवस्था शुरू करने आदि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। वहीं, मतगणना के बाद ईवीएम के कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) एवं वीवीपैट के सीलिंग के पश्चात क्रमवार ईवीएम वेयर हाउस में ले जाने को लेकर सिलिंग टीम में शामिल पदाधिकारी-कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र परिसर पूरी तरह सीसीटीवी/मोड कैमरा एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेगा। इसलिए कोई किसी भी तरह का चूक नहीं करेगा। मतगणना केंद्र में कई सामानों का प्रवेश वर्जित है, जिसमें मोबाइल फोन, माचीस, लाइटर, वॉटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम आदि शामिल हैं। कोई भी पदाधिकारी/कर्मी (जिन्हें अनुमति प्राप्त है को छोड़कर) मतगणना केंद्र में प्रतिबंधित सामग्रियों को लेकर प्रवेश नहीं करेंगे। 

मौके पर कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर सभी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल चौबे, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री श्वेता गुड़िय़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।  

सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ की बैठक

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने 32 गिरिडीह के सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री श्रीकांत यु. बिस्पुते, 33 डुमरी के सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. शहजाद परवेज, 42 टुंडी के सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री संतोष गुप्ता, 43 बाघमारा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री राजीव रंजन समेत अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मतगणना की प्रक्रियाओं, तैयारियों से अवगत कराया, कई जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

Post a Comment

0 Comments