सिंहवाड़ा के माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत में शिविर में उपस्थित अधिकारी।
विद्युत उपभोक्ताओं के बिल में सुधार एवं मीटर में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए शनिवार को माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत भवन पर बिजली विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें एक दर्जन उपभोक्ताओं के बिजली बिल के सुधार का कार्य पूरा किया गया एवं चार उपभोक्ताओं के आवेदन विचार के लिए रखे गए। विभाग के आदेशानुसार दरभांगा ग्रामीण अंतर्गत सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार की देखरेख में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में माधोपुर बसतवाड़ा में शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें एक दर्जन उपभोक्ताओं के बिजली बिल के सुधार का कार्य पूरा किया गया एवं चार उपभोक्ताओं के आवेदन विचार के लिए रखे गए। विभाग के आदेशानुसार दरभांगा ग्रामीण अंतर्गत सिंहवाड़ा सब-डिवीजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार की देखरेख में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह के नेतृत्व में माधोपुर बसतवाड़ा में शिविर का आयोजन किया गया।
कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह ने कहा की बिल एवं मिटर को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत मिलने पर विभाग मुख्यालय के आदेशानुसार ये विशेष कैम्प का आयोजन हुआ है। कैम्प में विभागीय कर्मी गौरव कुमार, शुवम कुमार, मानव बल मनोज कुमार व फ्रेंचाईजी सरफराज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह,वार्ड सदस्य मिथिलेश दास आदि मौजूद थे।
जिकेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए अन्य पंचायतों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं।
0 Comments