Translate

गिरिडीह लोकसभा का चुनाव में तेनुघाट पंचायत सहित आस पास के पंचायत उलगडा, सरहचीया, घरवाटांड में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट  ---- गिरिडीह लोकसभा का चुनाव में तेनुघाट पंचायत सहित आस पास के पंचायत उलगडा, सरहचीया, घरवाटांड में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ । बताते चले कि तेनुघाट पंचायत में तीन बूथ 207, 208 और 209 में कुल 3,059 मतदाताओं में से 1,457 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया । बूथ संख्या 207 में कुल 1,049 मतदाता में से 503 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया । जिसमें 266 पुरुष और 238 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । वहीं 208 बूथ में 984 में से 428 मतदाताओं में जिसमें 233 पुरुष और 195 महिला प्रत्याशी ने मत का प्रयोग किया । बूथ 209 में 1026 मतदाता में 526 मतदाताओं में से 274 पुरुष और 252 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया । इस तरह कुल 3059 मतदाताओं में से 1457 मतदाता जिसमें 772 पुरुष और 685 महिला प्रत्याशी ने अपने मत का प्रयोग किया जाएगा । वहीं तेनुघाट में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया । वही नए मतदाता, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता ने भी बढ़-चढ़कर और पूरे उत्साह पूर्वक चुनाव के महा पर्व में अपना योगदान दिया । नए मतदाताओं में से अभिषेक तथागत, सागर कुमार, आयुषी कुमारी, निक्की कुमारी वर्मा, रेखा कुमारी, आयुष कटरियार, निशा कुमारी, श्यामली आनंद, संस्कृति सिन्हा, मिताली कुमारी, काजल कुमारी आदि ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वही दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी वोट में अपना पूरा योगदान दिया । वहीं दिव्यांग मतदाता को पुष्प कुछ देकर सम्मानित भी किया गया । सभी बूथों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।

Post a Comment

0 Comments