जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
गिरिडीह --- सोमवार 22 अप्रैल को माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह मनोज प्रसाद के आदेशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में किया गया । सचिव महोदया के द्वारा बताया गया भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देश 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते हैं । पृथ्वी के महत्व को समझते हुए और इसके संरक्षण के लिए पूरे विश्व के लोगों ने 22 अप्रैल का दिन चुना और 1970 से पृथ्वी दिवस के रूप में बना रहे हैं । विश्व पृथ्वी दिवस का थीम पृथ्वी बनाम प्लास्टिक जिसका उद्देश्य प्लास्टिक के कचरो को कम कर पृथ्वी को बचाना है । प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीर खतरा है जो हमारे ग्रह और इसके निवासियों को नुकसान पहुंचा रहा है । हम सबों को यह प्रण लेना चाहिए कि पृथ्वी दिवस का लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए जागरूकता को और बढ़ावे । कार्यक्रम में लीगल डिफेंस काउंसिल के सहायक फैयाज अहमद अपने विचार व्यक्त किया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले सृष्टि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रिसीता कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार रेहान अंसारी ने प्राप्त किया । उत्साह वर्धन के लिए अन्य बच्चों को भी पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दयानंद कुमार, उपेंद्र कुमार राय, कुमार प्रवेल रमन भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एलबी दिलीप कुमार, अनवर उल हक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments