मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में पांच दिवसीय स्काउट, गाइड का विद्यालय स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया । जो 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चला । इसमें प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप एवं राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । स्काउट गाइड के बच्चों को स्काउट एवं गाइड के इतिहास की जानकारी दी गई । स्काउट गाइड के संस्थापक वेडेन पावेल की जीवनी के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई तथा उनके विचार एवं आदर्शों को बताया गया । स्काउट, गाइड पूरे विश्व स्तर पर विस्तारित है । स्काउट गाइड पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधने का अद्भुत संगठन है, जिसके आदर्श एवं सिद्धांत विश्व में एकता, शांति एवं बंधुत्व को बढ़ावा देता है । इसलिए पूरे विश्व में कई देश के लोग सदस्यता ग्रहण किए हुए हैं । वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय के 69 छात्राएं गाइड में तथा 55 छात्र स्काउट में है । पांच दिवसीय शिविर में 30 स्काउट और 37 गाइड के बच्चों को प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रायोगिक जानकारी भी दी गई । बच्चों ने बड़ी उत्साह पूर्वक स्काउट गाइड के पाठ्यक्रम को सीखा और जानकारी प्राप्त की । उन्होंने स्वास्थ्य सहायता, सेवा कार्य, कई प्रकार के गांठे, फांस की जानकारी प्राप्त की । इतना ही नहीं बच्चों ने विभिन्न विपत्तियों के समय लोगों को किस प्रकार स्वयं और दूसरों को संघर्ष करना है या सुरक्षा प्रदान करना है उसकी भी जानकारी प्राप्त की । प्रतिदिन सुबह बीपी 6 व्यायाम से बच्चे लाभान्वित होकर, सफाई कार्य, झंडोतोलन एवं पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त किए। प्रतिदिन संध्या बेला में कैंप फायर का आयोजन होता रहा जिसमें बच्चे दिनभर के कार्यक्रम के बाद अपनी थकान को दूर करने के लिए अपने दोस्तों के साथ अपने अपने कार्य के बारे में जानकारी देते थे । विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि बच्चों ने कैंप में अपने अपने कार्य से सभी को अचंभित किया । देख कर ऐसा लगा कि वे आगे चल कर हर छेत्र में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर लिली बेक, अंविता त्रिपाठी, रवि राय, सोनालिका दास, सुबोध सिंह, राजीव कुमार सहित विद्यालय कर्मी उपस्थित थे ।
0 Comments