भगवान महावीर स्वामी जयंती के उपलक्ष में महिला जैन समाज गिरिडीह द्वारा वृद्धा आश्रम एवं सदर अस्पताल में फलों का वितरण किया गया।
गिरिडीह ---- जैनियों के परम पूज्य तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष में जैन महिला समाज गिरिडीह द्वारा गिरिडीह के चैताडोह स्थित सदर अस्पताल तथा वृद्धा आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया गया । इस मौके पर समाज की महिलाओं द्वारा वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां पर वृद्ध लोगों के बीच फलों का वितरण किया ।वहीं सदर अस्पताल पहुंचकर वहां पर भर्ती हुए महिलाओं और बच्चों के बीच में फलों का वितरण किया । इस पुनीत काम को सफल बनाने में जैन महिला समाज गिरिडीह की मंजू साह, समता साह, सरोज चौधरी, बंटी गिल बड़जातया की भूमिका सराहनीय रही ।
0 Comments