झारखंड में लोकसभा का चुनाव भ्रष्टाचार बनाम विकास होगा : राज।
गिरिडीह ---- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव झारखंड में भ्रष्टाचार बनाम विकास होगा । श्री राज ने कहा कि जहां झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पर कर दिया है । वहीं नरेंद्र मोदी का विकास और विकसित भारत का संकल्प के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है ।उसी कड़ी में झारखंड में पिछले दिनों 36,000 करोड़ की योजनाओं का सौगात धनबाद में झारखंड को मिला । इस तरह के निरंतर प्रयास चल रहे हैं कि झारखंड में भारत सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले । वहीं दूसरी तरफ झारखंड की सरकार नित्य प्रतिदिन ट्रांसफर पोस्टिंग कोयला पत्थर और लोहा के भ्रष्टाचार में संलग्न लोगों पर लगाम लगाने मे विफल साबित हो रही है । बाहरी भीतरी का लड़ाई एवं विकास से लोगों का मन भटकने के लिए तरह-तरह की षड्यंत्र रच रही है । वास्तविकता में झारखंड में हजारों की संख्या में नियुक्तियां हैं । सरकार चाहे बिना भेदभाव के सारे पदों को भरा जा सकता है । श्री राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी यह मानती है कि जिस दिन झारखंड अलग हुआ उसके पहले जो लोग यहां रह गए वह पूर्ण रूपेण झारखंडी हैं और उनको स्थानीयता की लाभ मिलनी चाहिए । 1932 के खतियान के नाम पर लाखों बेरोजगारों का शोषण करना झारखंड सरकार की नियति बन गई है । दरअसल इनको रोजगार देना नहीं है इसलिए यह बहाना है । श्री राज ने कहा लोकसभा के चुनाव में 14 का 14 सीट एनडीए की झोली में जाएगी और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 14 सीटों पर अपना विराट प्रचार करेंगे । श्री राज ने कहा कि इसके लिए उन्होंने प्रभारी की घोषणा कर दी है । वह स्वयं पूरे झारखंड का दौरा करेंगे ।
0 Comments