Translate

गिरिडीह स्थित शहरी क्षेत्र के मकतपुर स्थित शांति भवन में पिछले माह के 28 मार्च से 5 अप्रैल तक चल रहे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आज यानी शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

गिरिडीह ---- गिरिडीह स्थित शहरी क्षेत्र के मकतपुर स्थित शांति भवन में पिछले माह के 28 मार्च से 5 अप्रैल तक चल रहे श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आज यानी शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया । गौरतलब है कि श्रीमती भगवती देवी सत्संग भवन गिरिडीह द्वारा आयोजित इस कथा का आयोजन श्रोत्रीय ब्रह्म निषठ परम पूज्य माताजी श्री नारायण जी की असीम अनुकंपा से लक्ष्मणगढ़ से पधारे आचार्य राजेश शर्मा जी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक भक्त जनों के बीच श्री राम कथा प्रस्तुत किया गया । जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त जनों में पहुंचकर आचार्य राजेश शर्मा जी के द्वारा प्रस्तुत की जा रही श्री राम कथा का भरपूर आनंद लिया । वहीं इस मौके पर पूरा मंदिर प्रांगण का वातावरण राम मय भक्तिमय देखने को मिला ।

Post a Comment

0 Comments