रेल पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व
चैत्र नवरात्र एवं ईद पर रखें सुरक्षा व्यवस्था कें पुख्ता इंतजाम,,रमण चौधरी
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रेल पुलिस जिला मुख्यालय जमालपुर में रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
अपराध गोष्ठी मे रेल पुलिस उपाधीक्षक,किउल,एजाज हफीज मनी,रेल पुलिस उपाधीक्षक, जमालपुर,मनीष आनन्द रेल पुलिस निरीक्षक,जमालपुर-पुलिस निरीक्षक विलास पासवान,रेल पुलिस निरीक्षक,झाझा,प्रमिला,रेल थानाध्यक्ष, किउल नसीम अहमद।
रेल थानाध्यक्ष,जमालपुर स्वराज कुमार भागलपुर अर्जुन बेसरा प्रभारी रेल थानाध्यक्ष,रेल थानाध्यक्ष, झाझा वृन्द कुमार।रेल थानाध्यक्ष-जमुई प्रमोद कुमार,रेल थानाध्यक्ष, बड़हिया श्याम नंदन चौधरी,रेल थानाध्यक्ष, शेखपुरा अशोक पासवान,रेल थानाध्यक्ष,नवादा मधुसुदन पासवान,
प्रभारी परिचारी प्रवर-पु0अ0नि0 संतोष कुमार ओझा,अ0नि0 राहुल कुमार,प्रभारी, हिन्दी शाखा-पु0नि0 आरती। प्रभारी,अभियोजन शाखा के संदीप पाठक सहित अन्य मौजूद थें।
रेल पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने
पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान कहा की चैत्र नवरात्र के अवसर पर बड़हिया में पुरानी दूर्गा मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की लगती हैं,उन्होने रेल थानाध्यक्ष, बड़हिया कोइस अवसरपर विधि -व्यवस्था संधारण हेतु प्रयाप्त मात्रा बल की तैनाती करेंगे,वही आगामी 11 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाना हैं,इस अवसर पर'ईद का पर्व' के मौके पर रेल जिला जमालपुर क्षेत्र के सभी रेल थानाध्यक्षों को मस्जिम में आने जाने वाले नमाजियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल की तैनाती करें और चौकस रहने का निर्देश दिया,उन्होने बताया कि 07 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार का आगमन नवादा जिला में होना सुनिश्चित है,रेल थानाध्यक्ष नवादा एवं रेल पुलिस उपाधीक्षक,किउल अपने स्तर से विधि-व्यवस्था संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे।वही आगामी दिनों मुख्य परीक्षा होना संभावित है, जिसमें अधिकांश छात्र-छात्रायें रेल मार्ग से आना जाना करेंगे,और एक परीक्षा केन्द्र भागलपुर जिला अन्तर्गत भी बनाया गया है जिसके लिए भागलपुर रेल थानाध्यक्ष सहित अन्य रेल थानाध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु कारगर कारवाई करेंगे।उन्होनें किउल एवं जमालपुर रेल अनुमंडल में लंबित कुर्की एवं वारंट का निष्पादन रेल पुलिस उपाधीक्षक,जमालपुर/किउल अपने दिशा-निर्देशन में करायेंगे। शराब की छापामारी हेतु,बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर नये सिरे से टीम का गठन किया जाना है। बताया गया किमार्च
माह में 05 विशेष प्रतिवेदित कांड एवं 49 अविशेष प्रतिवेदित कांड दर्ज हुए हैं, जिसमें से इस माह 04 विशेष एवं 48 अविशेष प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन किया गया है। वही मार्च
माह में कुल देशी-285 ली0, विदेशी-656 ली0 कुल 941 ली0 शराब की बरामदगी की गयी है। इस माह देशी-515, विदेशी-1692 कुल 2207 ली0 शराब विनष्ट कराया गया है। इस माह रेल जिला जमालपुर के विभिन्न थानों में कुल 31.476 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया है। कुल 25 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कुज 25 मोबाईल बरामद किया गया है।अपराध गोष्ठी के उपरांत पुलिस सभा का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय गान से पुलिस सभा का समापन किया गया।
0 Comments