नगरनिगम गिरिडीह ने देर रात सड़कों पर किया नाईट स्वीपिंग मशीन का ट्रायल
साफ - सफाई के लिए निगम में आई है कई नई हाइटेक गाडियां
गिरिडीह ---- शहरी क्षेत्र की सड़कों पर साफ - सफाई करने के किए नगर निगम के पास कई नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई गाड़िया आयी है । मंगलवार की रात को गिरिडीह नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको के नेतृत्व में निगम को मिली नई नाइट स्वीपिंग मशीन का ट्रायल किया गया । इस दौरान निगम के तमाम पदाधिकारीगण व कर्मी मौजूद थे । इसे लेकर गिरिडीह नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशाल दीप खलको ने कहा कि निगम के पास साफ - सफाई के लिए कई हाईटेक नई नाइट स्वीपिंग मशीन और प्रिंकल मशीन मिली है । जिससे शहर की सड़कों पर निगम के द्वारा साफ - सफाई करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर के लिए ये नई गाड़ियां काफी मददगार तथा वरदान साबित होगी ।
0 Comments