Translate

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित बस पड़ाव मे शाहिद विनोद यादव का दसवां शहादत दिवस मनाया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित बस पड़ाव मे शाहिद विनोद यादव का दसवां शहादत दिवस मनाया गया। उनकी आदम कद प्रतिमा पर सर्वप्रथम सीआर पी एफ 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार राम एवं उनकी पत्नी अंजू देवी, उनके माता पिता सहित समाज कई गणमान्य लोग पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।  सीआरपीएफ बाल के जवानों ने उनके प्रतिमा के समीप गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा शहादत की बिगुल बजाते हुए अपनी भावनाओं को प्रकट किया ।  श्रद्धांजलि देने पहुंचे गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महा सचिव वकील महतो मुखिया, प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव आदि सभी ने बारी बारी से अपने संबोधन में शहादत के परिजनों को हिम्मत दिया उनके बारे मे संक्षिप्त रूप से बताया । अपने संबोधन गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि 2014 में हम सबों के बीच रहने वाले घरवाटाड निवासी विनोद यादव की शहादत छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला मे हुआ था । छत्तीसगढ़ के नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था इस हमले के बीच जवाबी कर्रवाई में नक्सलियों  शहीद हो गए ।  वहीं पिछड़ा आयोग अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने उनके परिजनों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आज हमारे लिए बड़ा ही गौरव की बात है और बड़ा ही दुखद बात भी, क्योंकि हम सबों के बीच रहने वाला घरवाटांड़ पंचायत निवासी विनोद यादव अपने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दिया जो आज हमारे राज्य नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है । यादव शक्ति संगठन बेरमो बोकारो के द्वारा कार्य क्रम का आयोजन किया गया । मौके पर हीरालाल यादव, विजय यादव, वासुदेव यादव, मल्लू यादव, रोहित यादव, प्रेम यादव, मंटू यादव, सुरेश यादव, लालचंद यादव, राजकुमार यादव, राजेंद्र यादव, भीम यादव, प्रीतम यादव, विनोद यादव, रवि यादव एवं समस्त संगठन के लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments