गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह आजसू नगर ईकाई द्वारा बैठक की गई।
बैठक में चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा गयी।
गिरिडीह ---- बुधवार को गिरिडीह के स्थानीय मोदी धर्मशाला में आजसु पार्टी नगर कमिटी की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विश्वजीत राय व संचालन सुमन विश्वकर्मा ने किया । बतौर मुख्य अतिथि जिला जिला प्रभारी अजय सिंह उपस्थित थे । वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव उपस्थित थे ।मौके पर प्रभारी ने बताया कि मिशन 2025 का जिसको हर हाल मे तय करना है और मोदीजी के सपनो को साकार करना है । वही जिला गुडडू यादव ने अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में गिरिडीह लोकसभा गिरिडीह को जिताएंगे और 400 पार का मोदी जी का सपना साकार करेंगे ।मौके पर पार्टी के प्रखंड व नगर प्रभारी मनोज शर्मा, उदय शर्मा, वीरेंद्र राम, अमित यादव, विनोद रजक, ज्योति शाह, प्रियंका शर्मा, डोली प्रवीण, दीपू यादव, मुकेश पंडित, भोला राणा विशाल, गोलू प्यारी यादव समेत नगर के 36 वार्ड के कई महिला पुरुष साथी उपस्थित थे ।
0 Comments