Translate

गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सत्रारंभ पर अखंड रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ ।

गिरिडीह ---- गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सत्रारंभ पर अखंड रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ । इस अवसर पर आचार्य सतीश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा सम्पन्न कराया । वहीं प्रधानाचार्य एवं आचार्य-दीदी द्वारा भक्तिमय वातावरण में रामचरितमानस पाठ कर नए सत्र के सफल संचालन की मंगलकामना की गई । मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि भैया बहनों के आगमन पर उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया । मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य एवं बच्चों ने हवन कुंड में आहुति देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि वर्तमान सत्र में हम सबों को नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति, उन्नति और ओज प्राप्त हो ।अखंड रामचरितमानस पाठ में समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments