Translate

किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय तेनुघाट के अध्यक्ष अजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुधवार को किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय तेनुघाट के अध्यक्ष अजीत कुमार लाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुधवार को किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए श्री लाल ने बताया कि तेनुघाट में किरण बेबीज पैराडाइज सबसे पुराना प्राइवेट विद्यालय है । जिससे पढ़ कर कई विद्यार्थी अपना, अपने परिवार का एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है । इस विद्यालय को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए आज एक अहम बैठक की गई । उपाध्यक्ष रमेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आज अगल-बगल में विद्यालय खुलने की वजह से किरण बेबीज पैराडाइज में बच्चों की संख्या में कमी आई है । इस पर हमें ध्यान देना बहुत जरूरी है जिससे हमारे विद्यालय में फिर से बच्चों की संख्या में वृद्धि हो । सदस्य संजय कुमार अंबस्ट ने कहा कि आगे फिर इस पर विचार विमर्श करने के लिए शनिवार 6 अप्रैल को विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक की जाएगी । बैठक का संचालन सचिव सुभाष कटरियार ने किया । वहीं बैठक में विद्यालय की प्राचार्या अनु प्रिया एवं राम किशुन यादव मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments