मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने
बरहरवा-साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड का किया संरक्षा निरीक्षण ,
अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की भी समीक्षा,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। मालदा मंडल रेल प्रबंधक विकास चौबे ने आज मालदा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साहिबगंज-भागलपुर खंड के बरहरवा, सकरीगली, साहिबगंज, शिव नारायणपुर एवं कहलगांव इत्यादि स्टेशनों पर संरक्षा निरीक्षण किया।इस दौरान श्री चौबे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे लाइन के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया एवं आर.आर.आई पैनल रूम, कोचिंग कॉम्प्लेक्स यार्ड, क्रू-बुकिंग लॉबी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को देखा और स्टेशन परिसर के भीतर विभिन्न प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपाय का भी जायजा लिया।साथ ही साहिबगंज, शिवनारायणपुर एवं कहलगांव में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की भी समीक्षा की।जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के एक महत्वपूर्ण पहलू में सेवा सुधार समूह (एस.आई.जी) टीम के साथ चर्चा भी शामिल थी, जहां सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर-गति शक्ति इकाई-R.V नागरालय, वरिष्ठ मंडल अभियंता-1/बिनीत भगत, वरिष्ठ मंडल अभियंता-2/ विद्युत मंडल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा पदाधिकारी- बी. बी. पी कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता- आदित्य अंबर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता- सत्येंद्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता- संजीत कुमार अनुज, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक- सुदेब भट्टाचार्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त अभियंता- असीम कुमार कुल्लू एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
0 Comments