Translate

रोटी बैंक यूथ क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया

रोटी बैंक यूथ क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह रखा गया
आज गीता श्री मंडप हीरापुर धनबाद में रोटी बैंक के द्वारा होली मिलन रखा गया जहां धनबाद के सभी संस्था उपस्थित थे रोटी बैंक के सदस्यों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था साथ ही रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि इस होली मिलन समारोह में हम सभी एक एकता का परिचय देते हुए और सभी सामाजिक संगठन धनबाद के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे, विशेष रूप से धनबाद के जाने-माने संस्था आयुष फाउंडेशन,सेवा और समर्पण, पंख एक चैरिटेबल ट्रस्ट सहयोग फाऊंडेशन, और भी मुख्य रूप से संस्था के लोग उपस्थित थे विशेष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटी बैंक युथ क्लब के महुआ दत्त ,प्रीति सिंह, सोनम प्रसाद, अपर्णा लहरी, निधि कुमारी, सपना मोइत्रा,रिसब राज संजीव दत्ता, लहरी जी जयप्रकाश सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा!

Post a Comment

0 Comments