लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में अंतर्राज्यीय एवं अंतर्ज़िला चेकपोस्ट बनाया गया है।
साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रत्येक चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को 24 घंटे के लिए तैनात किया गया है। इसीक्रम में आज नाथू सिंह मीना SP Godda एवं श्री चन्द्र शेखर आजाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, महागामा ने मेहरमा, बलबड्डा, महागामा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेहरमा के गोविंदपुर, बलबड्डा के छोटी करिया, महागामा के दिग्घी चेकपोस्ट के पंजी का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, नगदी,मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments