Translate

ईस्ट कालोनी थाना पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ चला सर्च अभियान,,

ईस्ट कालोनी थाना पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ चला सर्च अभियान,,

अवैध अंग्रेजों शराब बरामद,,    

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। होली त्योहार एंव आगामी लोक सभा आम चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ हैं,और  होली त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश से सभी थानाध्यक्ष को पूर्व में हीअवगत करा दिया गया हैं,दुसरी और एसपी से मिले दिशा-निर्देश पर आर्दश थाना जमालपुर एवं ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने क्षेत्र मे सघन वाहन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है,वही अवैध शराब की भी बरामदगी हो रही हैं,इस संबंध मेंईस्ट कालोनी थानाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश  कि होली त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाया,जिसके आलोक में थाना पुलिस पदाधिकारी सघन वाहन चेंकिग के साथ ही शराब तस्करों प्रतिबंधित लाटरी टिकटके संचालको एवं शराव पीने वालो के विरूद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं,इसी क्रम मे शनिवार को उन्नचालीस बोतल. लगभग दस लीटर अंग्रेजी शराब,   बरामद की गई हैं,उन्होनें शराब  बरामदगी के संबंध मे बताया कि अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि होली त्योहार को लेकर थाना में क्षेत्रके गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर होली त्योहार कौ शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचार  के साथ मनाने की सबो ने अशवाशन  दिया हैं।

Post a Comment

0 Comments