होलिका दहन आज रात्रि समय,,
रंग अबीर गुलाल की खरीदारी करने उमड़ी लोगो की भीड़,,
प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का होली मिलन समारोह मंगलवार को,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुए। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जमालपुर के अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा एवं प्रभारी सुनील जालान नें बताया कि होली त्योहार पर मारवाड़ी धर्मशाला में छब्बीस मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया हैं, इस के पूर्व होली से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित होगें,आज यानि चौबीस मार्च को प्रातःकाल 6,30 बजे डांडारोपन,जेल पुआई उसी दिन प्रातःकाल9,24बजे से पहले व होलिका दहन रात्रि10,27बजे को तथा रंग गुलाल के पर्व होलिकोत्सव कार्यक्रम मारवाडी धर्मशाला के परिसर में आयोजित किए जाएगें शाखा अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में मारवाडी समाज केलोग सपरिवार हिस्सा लेगें और पारंपरिक रूप से
होली का त्योहार मनाया जाएगा उन्होनें बताया कि समारोह की सफलता को लेकर सम्मेलन के सदस्यगण के साथ समाज केलोगभी जुटे हुए हैं।दूसरी और होली त्योहार को लेकर शहर केचौक चौहरे बाजार में रंग अबीर गुलाल पिचकारी की दुकाने सजी हैं,जहां लोग अपने पसंद की खरीदारी कर रहे,बच्चों में विशेष उत्साह ओर उमंग देखा जा रहा हैं वे भी अपने दोस्तो के साथ होली खेलने का प्रोग्राम बना रहे हैं,वही बाजार मे हर ओर लोगो की भीड लगी हैं परंतु टोटो बाईक वाहन चालकों की वजह से रूक-रूक कर जाम लगने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0 Comments