आज गीता श्री मंडप हीरापुर धनबाद में रोटी बैंक के द्वारा होली मिलन रखा गया जहां धनबाद के सभी संस्था उपस्थित थे रोटी बैंक के सदस्यों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था साथ ही रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि इस होली मिलन समारोह में हम सभी एक एकता का परिचय देते हुए और सभी सामाजिक संगठन धनबाद के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे, विशेष रूप से धनबाद के जाने-माने संस्था आयुष फाउंडेशन,सेवा और समर्पण, पंख एक चैरिटेबल ट्रस्ट सहयोग फाऊंडेशन, और भी मुख्य रूप से संस्था के लोग उपस्थित थे विशेष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटी बैंक युथ क्लब के महुआ दत्त ,प्रीति सिंह, सोनम प्रसाद, अपर्णा लहरी, निधि कुमारी, सपना मोइत्रा,रिसब राज संजीव दत्ता, लहरी जी जयप्रकाश सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा!
0 Comments