होलिका दहन की आप को आपके समस्त परिजनों और शुभचिंतकों सहित बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
इन शुभ मंगल कामनाओं के साथ कि होलिका दहन की प्रज्वलित अग्नि में आपके द्वारा जाने अनजाने में हुए आध्यात्मिक विनाश के कारण कर्म यथा दंभ, जिद, अभिमान, छल, कपट, प्रपंच, असत्य, घृणा, ईर्ष्या, द्वेष, स्वार्थ, स्वहित, लोभ, मोह और वचन विरुद्ध कार्य पूर्ण रूप से जल कर स्वाहा हो जाए और इस प्रज्वलित अग्नि के प्रकाश से आध्यात्मिक उन्नति के कारण कर्म, प्रेम, सत्य, समर्पण, परमार्थ और वचन पालन आलोकित हो जिससे आप विधाता द्वारा निर्धारित अपने जीवन के निर्धारित कर्म पथ पर पूर्ण मनोयोग से द्वंद रहित होकर आध्यात्मिक तरीके से चलते हुए अपने निश्चित सांसारिक कर्मों को भी आध्यात्मिक मार्ग से ही प्रेम, सत्य, समर्पण, परमार्थ एवं वचन पालन के दैवीय सिद्धांतो के अनुसार पालन करते हुए मनसा, वाचा, कर्मणा के दैवीय व्यवस्थाओं से अपने भगवान भगवती का सदैव आशीर्वाद प्राप्त करते रहे और अपने जीवन के सर्वोच्च स्थिति को प्राप्त करें ! राधे राधे ! जय श्री राधे !
*होलिका दहन की बहुत बहुत बधाई और शुभ मंगलकामनाएं !*
🌹🙏🌹
*डॉ अजय ओझा*
*अध्यक्ष - भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, रांची*
*चेयरमैन - भोजपुरी फाउण्डेशन*
0 Comments