प्रतिदिन की तरह आज भी समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में जरूरतमंदों के बीच वितरण किया और भोजन के साथ-साथ अबीर गुलाल भी जरूरतमंदों के बीच बाटे। फिर संस्था के सभी सदस्यों ने अपने होली मिलन का आयोजन स्थान राज कंपलेक्स,कोला कुसमा सरायडेला धनबाद स्थित मुख्य कार्यालय में पहुंचे और वहां सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जमकर होली मिलन समारोह का आनंद उठाया। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली शुभकामनाएं दी.संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने बताया कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो गिले शिकवे भूलकर इस त्योहार को शांति और सौहार्द रूप से मनाना जाता है होली का त्योहार आप सभी के जीवन में प्रगति, सुख और शांति लाए.
इस होली मिलन समारोह में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा रॉबिन चटर्जी,नीलकमल खवास, संजय सजावट,संदीप कुमार घोष, दीपांकर बनर्जी, अभय कुमार, सचदेवा जी, सतीश सिंह, समीर सरकार, अशोक भट्टाचार्जी, और मुन्ना खान तथा संतोष जी ने उपस्थित थे।
0 Comments