Translate

मुंंगेर जमालपुर मे जुटे मारवाड़ी समाज के लोग,,

मुंंगेर जमालपुर मे जुटे मारवाड़ी समाज के लोग,,
पारंपारिक रूप से देर रात्रि किया होलिका दहन,,
मारवाड़ी सम्मेलन का होली मिलन समारोह मंगलवार को,,

,  

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुए।रंगो का त्योहार होली की  चारो तरफ धुम मची हुई हैं,वही हर ओर उत्सवी माहौल बना हुआ हैं,गौरतलब हैं कि इस बार कही 25.मार्च सोमवार तो कही 26मार्च मंगलवार को मनाई जाएगी,सोमवार को धूमकेतु के साथ होली मनाई,वही मुंगेर जमालपुर में मंगलवार को होली मनाई जाएगी।इस के पूर्व रविवार की देर रात मुंगेर और जमालपुर में मारवाड़ी समाज की महिलाओ ने 
पारंपारिक रूप से विधि-विधान के साथ होलिका दहन किया गया,
इसके पूर्व महिलाओ ने उपवास रह कर नेम निष्ठा के साथ सुबह डांडा पूजन किया फिर रात में होलिका दहन मे उपस्थित हो पूजन किया, फिर घरों में बने पकवान का भोग लगा कर,पाया जाएगा,मौके पर महिलाओ ने बताया कि राजस्थानी परंपरानुसार पर्व त्योहार मनाया जाता हैं,आज भी होलिका दहन रात दस बजे तीस मिनट के उपरांत किया  गया ,जहां भक्त प्रह्लाद के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे,इस दौरान महिलाओ नें फैरी व परिक्रमा भी करती रही मौके पर पंडित दामोदर शर्मा,जय शंकर शर्मा,गिरधर संघर्ष गोपाल योगेश सुजीत संघर्ष रीतेश गर्ग,संदीप मेहारिया चंद्रशेखर खेतान संजीव फिटकरीवाला महेश खेतान  अलोक गर्ग प्रदीप अग्रवाल  गणेश शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद थें।बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जमालपुर, के अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा  नें बताया कि रंगो का  त्योहार होली पर मारवाड़ी धर्मशाला में छब्बीस मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया हैं शर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में मारवाडी समाज के लोग सपरिवार हिस्सा लेगें और पारंपरिक रूप से होली का त्योहार मनाया जाएगा उन्होनें बताया कि समारोह की सफलता को लेकर सम्मेलन के सदस्यगण के साथ समाज केलोगभी बढचढ कर लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments