दरभंगा
आज दिनांक 21.3.2024 को मनिकौली पंचायत के अंतर्गत कोयल जीविका ग्राम संगठन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम किए गएI जिसमें रैली और शपथ ग्रहण मुख्य रूप से रहा।
इसका संचालन क्षेत्रीय समन्वयक रिंकू सहनी द्वारा किया गया उनके द्वारा बताया गया कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिएI अपने मत के दान देने से ही एक सही सुदृढ़ नेतृत्व का चयन हो सकता हैI
इस अभियान में सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदी के साथ सामुदायिक समन्वयक रागिनी कुमारी , क्लस्टर फैसिलिटेटर डोली कुमारी, एमआरपी शिवाली देवी व सीएम शैलो देवी उपस्थित थीI
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट