Translate

ऊसरी नदी बचाओ अभियान पदयात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने उसरी नदी को बचाने का लिया संकल्प।

 ऊसरी नदी बचाओ अभियान पदयात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने उसरी नदी को बचाने का लिया संकल्प। 

पर्यावरण बचाने का भी घर घर चलेगा जागरूकता अभियान

गिरिडीह ---- रविवार को उसरी नदी को बचाने के लिए पद यात्रा निकाली गयी । इस अवसर पर उसरी नदी जहां से शुरू हुई वहां से गिरिडीह तक घर घर उसरी नदी और पर्यावरण को बचाने का अभियान चलाया जाएगा । उक्त बातें उसरी बचाओ अभियान के संयोजक मंडली के सदस्य राजेश सिन्हा ने रविवार को पदयात्रा कार्यक्रम में कही । उन्होंने कहा कि उसरी नदी को बचाने और संवारने की दिशा में हम सब मिलकर एक गैर राजनैतिक संगठन के बैनर तले काम कर रहे हैं और परिणाम बहुत जल्द दिखेगा, उसरी नदी के बाद औद्योगिक क्षेत्र में आंदोलन होगा, गिरिडीह को बर्बाद नहीं करने देंगे । वही संयोजक मंडली के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्त्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि उसरी नदी और पर्यावरण को बचाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है । उन्होंने छात्र नौजवान मजदूर किसान सभी से उसरी बचाओ अभियान से जुड़ने की अपील की । जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उसरी नदी के संरक्षण और संवारने के लिए सरकार जिला प्रशासन गंभीर है । जिला पर्यावरण समिति के सदस्य राजकुमार राज ने कहा कि जिला प्रशासन ने उसरी बचाओ अभियान की सभी मांगों को मान लिया है और उस पर जल्द ही काम भी शुरू होगा । नागरिक विकास मंच के विनय सिंह ने कहा कि बहुत सालों से उसरी को बचाने में हम सभी लगे हैं और आगे भी लगे रहेंगे । लायंस क्लब के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि उसरी बचाओ अभियान अच्छा काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि अच्छे काम में सभी का साथ और सहयोग जरूरी है । महिला नेत्री कुसुम सिन्हा ने उसरी बचाओ अभियान में नारी शक्ति को आगे आने का आह्वान किया । संयोजक कमिटी के आलोक मिश्रा ने कहा की घर घर को इस अभियान से जुड़ना होगा तब ही सफलता हाथ लगेगी ।

मंच का संचालन अधिवक्ता सुरज नयन ने किया, उन्होंने कहा की अभियान को और भी तेज करेंगे,

पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में उसरी बचाओ अभियान कोर कमेटी के सदस्य और सलाहकार समिति के सदस्य साथ ही साथ उसरी बचाव अभियान के सभी सदस्य आम और खास लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस मौके पर कोर कमिटी के अरविंद कुमार, बसंत सिंह, कुशुम सिन्हा, आलोक मिश्रा, सूरज नयन, रितेश सराक, कृष्ण मुरारी शर्मा, बबलू सानू, राजेश सिन्हा आदि मौजूद थे तथा सभी ने संबोधित किया ।

पदयात्रा कार्यक्रम में गौरी शंकर यादव, मुन्ना कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन, शंकर पांडे, कृष्णा प्रसाद, मुर्शीद मिर्जा, मो कबीर, कासिम अंसारी, प्रकाश टुडू, सहजाद अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, योगेश मरिक, प्रदीप अग्रवाल, मो एकराम, मुख्तार हुसैनी, चांद सरफराज, कैश राजा, मुन्ना सिन्हा, संजय सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, संजू खान, सुभाष कुमार, एकता कल्चरल फाउंडेशन के तमाम साथी गण सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments