झारखंड कैंसर केयर सेंटर रांची द्वारा गिरिडीह के श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम तथा इनर व्हील क्लब ऑफ सन साइन के सहयोग से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया
गिरिडीह ----- झारखंड कैंसर सेंटर रांची और श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम गिरिडीह के सौजन्य से रविवार को बरमसिया स्थित श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस आयोजन में इनर व्हील क्लब ऑफ सनसाइन की भी अहम भूमिका रही । इस दौरान कई मरीजो का निशुल्क कैंसर का जांच किया गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया । इसमें रांची से आए प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार सौरभ, डॉक्टर अमर प्रेम ने अपना योगदान दिया । इस बाबत रांची से आए दोनों डॉक्टरों ने बताया कि कैंसर का इलाज तीन प्रकार से हो सकता है । इस बीमारी के उपचार को लेकर लोगों में बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई है । कहा जाता है कि कैंसर के दवा में जहर मिलाया कैंसर के दवा में जहर मिला होता है । जो बिल्कुल गलत धारणा है । वहीं कहां जाता है कि कैंसर मरीजों को बायोप्सी नहीं करना चाहिए बल्कि बायोप्सी कराने से कैंसर के तह तक जाकर इलाज करना संभव है । डॉक्टर ने कहा कि लोग कैंसर होने से घबरा जाते हैं वैसे मरीजों को घबराना नहीं चाहिए और सही इलाज करवाना चाहिए क्योंकि गलत इलाज होने से कैंसर ठीक होने का रास्ता काम हो जाता है । सनशाइन की अध्यक्ष सुमन गोरीसरिया ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि आज निशुल्क कैंसर जहां शिविर का आयोजन किया गया है तथा इस तरह के आयोजन से गरीब लोगों का मुक्त में जांच हो पाता है । मौके पर सचिव कविता राजगढ़िया, सोनाली तरवे, राखी झुनझुनवाला, तनूजा भूषण, रिया अग्रवाल, दीप्ति सिन्हा, सुनीता बरनवाल, पूनम साहबादी, उषा डोकानिया, रश्मि गुप्ता आदि मेंबर्स उपस्थित थी ।