प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गिरिडीह में 100 बेड के क्रिटिकल केयर सेंटर अस्पताल का वर्चुअल रूप से शिलानयास किया गया।
गिरिडीह ---- गिरिडीह ऑफिसर्स कॉलोनी में रविवार को 100 बेड के क्रियेटिकल केयर सेंटर अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । इस मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डॉ एस सी मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि गिरिडीह जिले में यह अस्पताल बनना अति महत्वपूर्ण है । सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गिरिडीह जैसे पिछड़े जिले में इस अस्पताल का शिलान्यास करना गौरव की बात है । उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । मौके पर भाजपा नेता चुन्नू कांत, विनय सिंह, राजेश सिन्हा, संवेदक निरंजन राय, डॉक्टर रेखा झा, डॉक्टर ए के देव डीपीएम प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे । बता दें कि अति गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था लेकिन अब गिरिडीह जिले में अति गंभीर बीमारियों का इलाज इस अस्पताल में संभव हो सकेगा जिससे स्थानीय गरीब जनता को काफी राहत मिलेगी ।
0 Comments