स्वीप कोषांग की हुई बैठक,विभिन्न कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
========================
नोडल पदाधिकारी ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त की
========================
समाहरणालय में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभास दत्ता ने शुक्रवार को कोषांग के सभी अधिकारी/कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तैयार रणनीति और किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी सभी विभागों से प्राप्त की।
बैठक में अब तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए नोडल पदाधिकारी ने गतिविधियों को आगे भी जारी रखने एवं जिला स्तरीय स्तर पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन को लेकर चर्चा की। सभी संबंधित अधिकारियों से विचारोपरांत जिला स्तर पर एलपीजी गैस सिलेंडर पर स्टीकर चस्पा कार्यक्रम एवं टोटो मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता को लेकर मानव श्रृंखला बनाने, कैंडल मार्च का आयोजन, संगीत संध्या कार्यक्रम, समाहरणालय में मतदाता जागरूकता संदेश से संबंधित हाइड्रोलिक बैलून का अधिष्ठापन एवं मतदाता शपथ ग्रहण समारोह,लोकसभा ईलेक्शन कार्निवाल,टॉक शो, रन फॉर वोट कार्यक्रम आदि का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला खजनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुनू, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती प्रियंका कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्री प्रदीप कुमार, डीएमएफटी के श्री अभय कुमार, शुभांकर शाहू, जिला समाज कल्याण की शालिनी आदि उपस्थित थे।
0 Comments