स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
========================
विभिन्न विभागों द्वारा सभी प्रखंडों में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
========================
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा बोकारो शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से समाहरणालय होते हुए गरगा पुल,चास चेकपोस्ट,महावीर चौक होते हुए पूरे शहर की परिक्रमा कर सिविल सर्जन कार्यालय आकर समाप्त हुआ।
रैली में काफी संख्या में सहिया दीदी शामिल थे। सभी ने मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया।
वहीं, चास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/बेरमो अनुमंडल अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो आदि में कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जहां संबंधित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने सहियाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान करने का शपथ दिलाया।
उधर, बेरमो में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रंगोली बनाकर सबों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का संदेश दिया।
श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र तेलगड़िया में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली बनाकर छात्रों ने मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का संदेश दिया।
0 Comments